April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

टीबी उन्मूलन के लिए उत्तराखंड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

टीबी उन्मूलन के लिए उत्तराखंड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड को टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। “टीबी मुक्त पंचायत पहल” में समुदाय-आधारित प्रयासों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य को यह पुरस्कार मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया को यह पुरस्कार प्रदान किया।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए अधिकारियों की सराहना की और जनसहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार टीबी उन्मूलन के लिए किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है और टीबी मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि “टीबी मुक्त पंचायत पहल” के तहत व्यापक जागरूकता, त्वरित पहचान, बेहतर उपचार और समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है।