देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर ई-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को प्राथमिकता देने एवं सरकारी कार्यालयों के आस-पास भी ई-चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में शुरू की गई टेंपो ट्रैवलर सेवा को भी अन्य क्षेत्रों में विस्तार करने को कहा। साथ ही हर जिले में ई-टैक्सी सेवा को पायलट योजना के रूप में शुरू किया जाए।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया