बागेश्वर। सावन के महिने में हरेला पर्व से एक माह तक ‘एक पेड़ मॉं के नाम पर’ हर रोज पौंधों का रोपण कर महिने में दस हजार पौंधारोपण करने तथा उनका संरक्षण करने का बागेश्वर में रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों ने संकल्प लिया है। इसके तहत एक हजार पौंधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की गई। प्रकृति से प्रेम और संरक्षण की भावना को मजबूत करता हरेला पर्व अब एक व्यापक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। रेडक्रॉस भवन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण का यह भव्य आयोजन हुआ, जहां कुल एक हजार एक पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडे ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से जुड़ने की अपील की। रेड क्रास के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि हरेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमें प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण का संदेश देती है। रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा से ही मानवता की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तत्पर रही है।

More Stories
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार
कब्ज से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, इसबगोल से सुधरेगा पाचन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये