हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आते ही जबरदस्त असर दिखाया है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा, बल्कि कमाई के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे दिन अपनी रफ्तार और तेज कर ली है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने पहले दिन भारत में 20.05 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 41.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
कम समय में ही फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘अवतार 3’ ने अब तक ‘थंडरबोल्ट्स’, ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे इसकी मजबूत पकड़ साफ नजर आती है।
अब फिल्म की नजर इस साल डीसी की फिल्म ‘सुपरमैन’ के भारत बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर है, जिसने 49.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पहले वीकेंड में ही इस आंकड़े को पार कर सकती है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साल 2009 में आई ‘अवतार’ और 2022 की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की अगली कड़ी है। फिल्म में जेम्स कैमरून के निर्देशन में अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स और भव्य सिनेमाई अनुभव देखने को मिल रहा है। साइंस-फिक्शन शैली की इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, केट विंसलेट समेत कई चर्चित कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
(साभार)

More Stories
कब्ज से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, इसबगोल से सुधरेगा पाचन
गंगा की पवित्रता को बचाना सबकी जिम्मेदारी- रेखा आर्या
सरकारी योजनाओं का लाभ घर–द्वार तक, बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत जिवई के सुकई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित