देहरादून। राज्य के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं के दौरान भगवद् गीता के श्लोकों का पाठ आज से सभी स्कूलों में शुरू हो गया है। सरकारी और निजी स्कूलों में समान रूप से श्लोक पाठ किया जाएगा। शिक्षा विभाग इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत यह कार्य किया गया है। वहीं कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं उन्होंने साफ किया है कि यह कदम सभी धर्मों का सम्मान करते हुए केवल शिक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है। वही उत्तराखंड के मदरसों में भगवत गीता का पाठ होगा। इसके लिए कुछ मदरसों का चुनाव किया जाएगा जहाँ संस्कृत भाषा की शिक्षा दी जाएगी और फिर धीरे-धीरे इसे सभी मदरसों में लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने स्कूलों में धामी सरकार के गीता पाठ कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा स्कूलों में गीता पाठ से सामाजिक समरसता कायम होगी। दरअसल उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सीएम धामी की अगुवाई में राज्य के 17 हजार सरकारी स्कूलों में गीता के श्लोक पढ़ाने का फैसला किया है।

More Stories
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार