देहरादून। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में लागत बढ़ने पर गहरी नाराजगी जताई है। दून मेडिकल कॉलेज में हरिद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों की समीक्षा बैठक में डाॅक्टर रावत ने कार्यदायी संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए।
बैठक में कार्यदायी संस्थाओं ने निर्माण कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया, लेकिन चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लागत में बार-बार बढ़ोतरी को अनुचित ठहराते हुए कहा कि यह प्रथा बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाते समय भवन निर्माण मानकों का पालन करते हुए सटीक आकलन किया जाना चाहिए और अनुबंध के अनुसार समय पर कार्य पूरे किए जाएं।
बैठक में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए 200 नाली अतिरिक्त भूमि खरीदने और कॉलेज-चिकित्सालय को जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। डाॅक्टर रावत ने यह भी कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों और छात्रावासों के भवन बन चुके हैं, उन्हें विधिवत रूप से हैंडओवर कर लिया जाएं।
निर्माण कार्यों में लागत बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई

More Stories
रुद्रपुर को 300 बेड चिकित्सालय एवं 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्रदान
देवीखेत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग