देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार नियोजन की चुनौती पर अभी से सक्रियता से काम कर रही है। ट्रैफिक समस्या और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र से 26 किलोमीटर लंबी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए अनुरोध किया है। साथ ही पर्यटकों की बढ़ती संख्या के अनुरूप फ्लोटिंग पॉपुलेशन के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये नीति आयोग से विशेष ग्रांट की मांग की है।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। राज्य एसडीजी इंडेक्स में पहले स्थान पर रहा है और देश में जीईपी लागू करने वाला पहला राज्य भी बना है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य की साढे छह हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र से रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के निर्माण का अनुरोध

More Stories
रुद्रपुर को 300 बेड चिकित्सालय एवं 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्रदान
देवीखेत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग