देहरादून। लोक निर्माण और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को मानसून सीजन में सजग और तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान सड़कों के अवरुद्ध होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है, ऐसे में मार्गों को शीघ्रता से खोलना विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। देहरादून स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में श्री महाराज ने कहा कि अगर अधिकारी सजगता से काम करें तो मानसून का समय बिना अवरोध पार किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि बंद सड़कों की सूचना यात्रियों को समय रहते दी जाए ताकि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकें। लोक निर्माण मंत्री ने मलबा हटाने वाली मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता, नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में मैदानी क्षेत्रों में जल भराव और बाढ़ के खतरे को देखते हुए ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। सिंचाई विभाग ने बताया कि सभी जिलों में नोडल बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाए जा चुके हैं और देहरादून में केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है। राज्य में 113 बाढ़ चैकियां बनाई गई हैं और 304 संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है और सभी अधिकारी हर वक्त मोबाइल पर उपलब्ध हैं।
महाराज ने अधिकारियों को सजग और तत्पर रहने के निर्देश दिए

More Stories
रुद्रपुर को 300 बेड चिकित्सालय एवं 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्रदान
देवीखेत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग