उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून ने दो दिवसीय “मानक चौपाल” का आयोजन किया। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में दो दिवसीय “मानक चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन उत्तराखंड के चारधामों में से एक, पवित्र धाम गंगोत्री के निकट स्थित मुखवा एवं निकटवर्ती पुजार गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। पुजार गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मानक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने की। उन्होंने BIS के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलों से ग्रामीण जन जीवन में गुणवत्तापूर्ण सोच और उत्पादों के प्रति जागरूकता आती है। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में मुखवा गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से सुना और सराहा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री संजू जी एवं ग्राम सचिव श्री सतीश जी ने भारतीय मानक ब्यूरो का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रमों को अत्यंत उपयोगी बताया। दोनों चौपालों में सम्मिलित होकर लगभग 220 से अधिक ग्रामीणों ने BIS टीम से मानकों, ISI चिन्हित उत्पादों, हॉलमार्किंग, और उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी जी ने सभी सरकारी योजनाओं से मानकों को जोड़ते हुए दैनिक जीवन में मानकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए सही उत्पादों की पहचान एवं उनका चयन अत्यंत आवश्यक है, जिसमें BIS द्वारा विकसित मानक उपभोक्ताओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं।

More Stories
महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग
‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि