December 26, 2025

IND-W vs SL-W 3rd T20I- भारत की नजर सीरीज पर, श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला

IND-W vs SL-W 3rd T20I- भारत की नजर सीरीज पर, श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 

शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया

तिरुवनंतपुरम। शानदार लय में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानि शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उतरने जा रही है। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना है। शुरुआती दोनों मैचों में भारत ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ और सात विकेट से मात दी है।

भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर

हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है। यह उसकी पिछले 11 टी20 मुकाबलों में नौवीं जीत रही है, जो टीम के संतुलन और आत्मविश्वास को दर्शाती है। बल्लेबाजी में जहां निरंतरता दिखी है, वहीं गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी भारत की सबसे बड़ी ताकत

भारतीय बल्लेबाजी क्रम गहराई और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन संयोजन नजर आ रहा है। पहले टी20 में जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम योगदान दिया, जबकि दूसरे मुकाबले में शेफाली वर्मा की तेजतर्रार पारी ने जीत आसान बना दी।

गेंदबाजी में स्पिन आक्रमण ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी। श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ की कसी हुई गेंदबाजी के चलते श्रीलंका पहले मैच में 121/6 और दूसरे में 128/9 तक ही पहुंच सकी। बुखार के कारण दीप्ति शर्मा के बाहर रहने पर स्नेह राणा ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए किफायती गेंदबाजी की।

फील्डिंग पर करना होगा और काम

हालांकि टीम इंडिया के लिए क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय बना हुआ है। पहले मैच में कई आसान कैच छोड़े गए थे, हालांकि दूसरे मुकाबले में तीन शानदार रन आउट के जरिए टीम ने सुधार के संकेत जरूर दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इन कमियों को दूर करना चाहेगी।

संघर्ष में दिखी श्रीलंकाई टीम

दूसरी ओर, श्रीलंका की बल्लेबाजी अब तक लय में नजर नहीं आई है। पहले मैच में विष्मी गुणरत्ने को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। दूसरे टी20 में कप्तान चामरी अटापट्टू के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और महज 26 रन के भीतर छह विकेट गंवा बैठी। स्थान परिवर्तन से श्रीलंका को वापसी की उम्मीद जरूर होगी, लेकिन आंकड़े भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

तीसरे टी20 का पूरा शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी, जबकि 6:30 बजे टॉस होगा।

लाइव प्रसारण की जानकारी

इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।