बागेश्वर । जिले मे बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में अनेक ग्रामीण परिवार असुरक्षित व कमजोर आवासों में रह रहे हैं। ऐसे में रेड क्रॉस सोसाइटी ने सुरक्षित आशियाना अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
आज सोसाइटी की टीम ने फटगली, सेल्टा, मगरूपरहरी और तालर गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने 15 वर्षा प्रभावित परिवारों को तिरपाल, कंबल और किचन सेट प्रदान किए। यह सभी सामग्री आपदा की स्थिति में तात्कालिक सहारा प्रदान करने के उद्देश्य से वितरित की गई। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि वर्षा काल में ग्रामीणों को सबसे बड़ी चिंता सुरक्षित आश्रय और दैनिक जीवन के जरूरी संसाधनों की होती है। हमारी कोशिश है कि ऐसे परिवारों तक समय पर राहत पहुंचाई जाए, जिससे उनकी पीड़ा कुछ हद तक कम की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि सोसाइटी के सदस्य पूरे बारिश के मौसम में सतर्क और तत्पर रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रभावित गांवों में भी इसी प्रकार राहत अभियान चलाया जाएगा।

More Stories
महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग
‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि