April 30, 2025

चारधाम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ चौकन्ना

टिहरी । चार धाम यात्रा 2025 का आगाज आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से शुरू हो गया है शासन के निर्देश पर चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु टिहरी प्रशासन ने कमर कस ली है।
चारधाम यात्रा के जाने वाले वाहनों को टिहरी जिले से होकर गुजरना पड़ता है इसलिए जिला प्रशासन ने मुनिकी रेती, ढलवाला और ब्रह्मपुरी, तपोवन आदि क्षेत्रों में में पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा यात्रा रोड पर अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है. बद्री केदार से वापस आने वाले श्रद्धालुओं को ब्रह्मपुरी तिराहे से डाइवर्ट करके सीधे ढालवाला की ओर भेज रहे हैं। साथ ही तपोवन क्षेत्र में भी डबल लेन में यातायात को सुचारू रखते हुए अधिकांश ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है।
चार धाम यात्रा के दौरान टिहरी गढ़वाल थाना मुनि की रेती में वायरलेस कंट्रोल रूम में 44 कैमरो की पैनी नजर यात्रा रूट पर 24 घंटे मौजूद है। वही भद्रकाली चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, मुनि की रेती और ढालवाला में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है वहीं भद्रकाली चेक पोस्ट में परिवहन विभाग की ओर से सभी यात्रा वाहनों के कागज ,इंश्योरेंस, लाइसेंस और फिटनेस कागजों की चेकिंग भी नियमित रूप से चल रही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि टिहरी जनपद में विभिन्न स्थानों में चेकिंग की व्यवस्था की गई हैं भी वाहन नियमों का उल्लंघन का करे इसके लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्री टिहरी जनपद से होकर जाते हैं इसलिए सभी मार्गो के को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है इसके अलावा शौचालय पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।