देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। धाम में पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को टोकन दिया जाएगा, जिसमें दर्शन करने का समय अंकित होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने गत वर्ष धामों में दर्शन को सुगम बनाने के लिए टोकन सिस्टम को लागू किया था, लेकिन यह व्यवस्था परवान नहीं चढ़ पाई थी। इस बार धामों में टोकन सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम में दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
टोकन सिस्टम में तीर्थयात्रियों को यात्रा पंजीकरण के आधार पर धामों में पहुंचने के बाद टोकन दिया जाएगा, जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा और तीर्थयात्री टोकन में दिए गए समय पर ही दर्शन कर सकते हैं।
चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए लागू होगा टोकन सिस्टम

More Stories
मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य
मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रसंघ समारोह का शुभारंभ, विश्वविद्यालय विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई
साउथ सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट के साथ हुई पास