उत्त्तरकाशी । गंगोत्री-गोमुख ट्रेक को खोलने के लिए मजदूर लगातार ग्लेशियर को काटने में जुटे हुए हैं। पार्क के अधिकारियों के अनुसार मौसम साफ रहा तो जल्द ही गोमुख ट्रेक पर आवाजाही शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि एक अप्रैल को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने से रास्ता बंद हो गया है जिसकें चलते गोमुख ट्रेक पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कनखू बैरियर से आगे नालों पर क्षतिग्रस्त लकड़ी की दो पुलिया तैयार कर दी गई है। वहीं आगे भी मार्ग खोलने का कार्य जारी है। उस क्षेत्र में हल्का मौसम खराब होते ही बर्फबारी शुरू हो जाती है। अगर मौसम साफ रहा तो कुछ दिनों के भीतर गोमुख ट्रेक पर आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
आज होगी राज्यमंत्रिमण्डल की बैठक
UKSSSC ने की परीक्षा स्थगित
स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार