नई टिहरी। कोशियार से जाखनी धार की तहसील को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पेटव में शिफ्ट किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा धरना जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आश्वासन पर स्थगित हो गया है। जिलाधिकारी ने जनता के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि न तो तहसील और न एपीएचसी को कहीं शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल जनता की सुविधा के लिए अस्पताल की ऊपरी मंजिल में एक कमरे में तहसील का कैंप कार्यालय संचालित किया जाना था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे निकटवर्ती पटवारी चौकी में संचालित किया जाएगा।
बता दें कि 2 अप्रैल को टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने जनहित को देखते हुए कोशियार में संचालित जाखणीधार तहसील को एपीएचसी पेटव में शुरू करने का निर्णय लिया था। जिसका पेटव कुछ ग्रामीणों ने ने विरोध शुरू कर धरने पर बैठ गए थे । आज गांव की प्रशासक सावित्री देवीऔर स्थानीय ग्रामीणों के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आश्वासन दिया कि तहसील को शिफ्ट नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जाखनी धार तहसील जाने में लोगों की दिक्कतें देखते हुए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एक कमरे में तहसील के दो कर्मचारी तैनात कर लोगों के आवेदन लेने के लिए बिठाए गए थे।पेटव गांव की प्रशासक सावित्री देवी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण जनता तहसील को कोशियार से ही संचालित करना चाहती है आज जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शांति भट्ट ने बताया कि ग्रामीण विगत चार दिनों से धरने पर बैठे थे और आज इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पेटव में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्यकेंद्र को उच्चीकृत किया जाएगा, और इसे डिलीट डिलीवरी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा।

More Stories
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार