देहरादून। राज्य के सहकारी बैंकों को पिछले वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2017 में अधिकतर जिला सहकारी बैंक घाटे में थे और आज प्रदेश के सभी जिलोें के सहकारी बैंक लाभ की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर के सहकारी बैंकों को 250 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है और जिलों की बैंक की 280 शाखाएं लाभ की स्थिति में है। डाक्टर रावत ने बताया कि प्रदेश में अभी 49 बैंक शाखाएं घाटे में चल रहे हैं इनमें से अधिकतर शाखाएं कुछ वर्ष पहले ही खुली है और आने वाले दो वर्षं में ये बैंक भी लाभ की स्थिति में आ जाएंगे।
राज्य के सहकारी बैंकों को हुआ 250 करोड़ रुपए का लाभ

More Stories
कब्ज से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, इसबगोल से सुधरेगा पाचन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
गंगा की पवित्रता को बचाना सबकी जिम्मेदारी- रेखा आर्या