April 4, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चमोली। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर ने अपनी 50वी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला द्वीप प्रज्वलित करते हुए किया। खेल कूद प्रतियोगिताओं में दौड़, ऊची कूद, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी आयोजित की गई। विद्यालय में अध्यन्नरत विज्ञान संकाय,कला संकाय, वाणिज्य संकाय, बीएड संकाय के ख़िलारियो ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बद्रीनाथ विधायक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चमोली जनपद के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उन्होंने कहा कि पहाड़ के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही है यहां अपार सम्भावनाए हैं।