देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3 लाख 29 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया हैं। पर्यटन विभाग ने 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था और 10 दिनों में अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार बदरीनाथ धाम के लिए 3 लाख दो हजार से अधिक, गंगोत्री के लिए लगभग एक लाख पचासी हजार और और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1 लाख उनासी हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया