December 21, 2025

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3 लाख 29 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया हैं। पर्यटन विभाग ने 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था और 10 दिनों में अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार बदरीनाथ धाम के लिए 3 लाख दो हजार से अधिक, गंगोत्री के लिए लगभग एक लाख पचासी हजार और और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1 लाख उनासी हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।