देहरादून। उत्तराखंड में इस बार ईद के मौके पर जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को ‘मोदी-धामी ईद किट’ वितरित की गई। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के तत्वाधान में यह किट उन गरीब परिवारों को दी गई जो पूरे रमजान रोजे रखने के बाद आर्थिक तंगी के कारण ईद को अच्छे से नहीं मना सकते थे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा, “हर मुस्लिम परिवार को ईद मनाने का हक है। यह देवभूमि उत्तराखंड है और यहां डबल इंजन सरकार की धमक दिखनी चाहिए। इसलिए हमने गरीब मुस्लिम परिवारों, बेसहारा बच्चों, विधवा महिलाओं और जरूरतमंदों को यह ईद किट दी है ताकि वे खुशी से त्योहार मना सकें।” इस ईद किट में 2 लीटर दूध, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, सेवई का पैकेट और कुछ ड्राई फ्रूट शामिल था। इसे मस्जिदों, मदरसों और वक्फ प्रबंध समितियों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया।
शादाब शम्स ने बताया कि जिन संस्थानों या कमेटियों के पास जरूरतमंदों के लिए संसाधन नहीं थे, उनके लिए वक्फ बोर्ड ने खर्च उठाया। उन्होंने कहा, “हमने सभी प्रबंधन कमेटियों से आग्रह किया था कि वे गरीबों को यह किट उपलब्ध कराएं। जिनके पास व्यवस्था नहीं थी, हमने उनका खर्च उठाया और भुगतान किया।” इस पहल से सैकड़ों गरीब मुस्लिम परिवारों के चेहरे पर ईद की खुशी देखने को मिली।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की जानकारी दी
आवाजाही के लिए खुला, गौरीकुंड, केदारनाथ मार्ग
चारधाम यात्रा के लिए हुए 12,लाख से अधिक पंजीकरण