April 6, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर डीएम ने ली बैठक

उत्त्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी चारधाम यात्रा के तहत लोक निर्माण विभाग को राणाचट्टी और यमुनोत्री धाम में पुलिस बैरक के निर्माण के निर्देश दिए। वहीं यमुनोत्री धाम के पैदल ट्रेक पर सुरक्षा से संबंधित कार्य समय पूरा करने को कहा। वहीं उत्तरकाशी लंबगांव सड़क पर क्रश बैरियर व साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने सड़क सुरक्षा और चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत बीआरओ, एनएच डिवीजन, लोनिवि और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक ली।कहा कि जाम की समस्या के समाधान के लिए संकरे हिस्सों में सड़कों और मोड़ों को चौड़ा करने, नालियों को अंडरग्राउंड करने के साथ पासिंग प्लेस बनाए जाएं। वहीं गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड़ के पास प्रभागीय वनाधिकारी की देखरेख में नदी को चैनलाइज कर सड़क की सुरक्षा के तहत दीवार का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में को यात्रा शुरू होने से पहले समाप्त करने को कहा। डीएम ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि मोरी-नैटवाड़-जखोल मार्ग के सुधारीकरण के काम को प्राथमिकता के साथ करवाया जाए। साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से ऑटोमेटिक ड्राइव टेस्ट ट्रेक और भवन के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। वहीं सड़कों पर ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड वाहनो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।