April 4, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

आपरेशन सेनेटाइज’ अभियान चलाया

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त थाना और पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ‘आपरेशन सेनेटाइज’ अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शनिवार को कुल एक हजार एक सौ अड़तीस फड़-फेरी और किरायेदारों की जांच की गई तथा कुल चार सौ सोलह लोगों का सत्यापन किया गया।वहीं किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 28 मकान मालिकों पर दस-दस हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया और कुल तीन सौ तिरेपन लोगों का चालान कर चार लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। अभियान में समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी,थाना एवं चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे।