पंजाब । चंडीगढ़ सेक्टर-40 डी में एक 40 वर्षीय युवक ने मां की हत्या कर दी । क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार मूल रूप से पौड़ी जिले का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार सुशीला नेगी मूल रूप से पौड़ी जिले के बरसी भटौली की रहने वाली थी और बीते कई सालों से वह सेक्टर-40 में रह रही थी। महिला की पति की तीन वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। महिला का बड़ा बेटा सेक्टर, 40 में ही अपने परिवार के साथ रहता है और घटना के समय विदेश में था। छोटा बेटा रवि (44) पंजाब विश्वविद्यालय में क्लर्क था। पुलिस के अनुसार आरोपित मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है। आरोपित की पत्नी अपनी बेटी को लेकर करीब एक साल पहले उसे छोड़कर सेक्टर-45 स्थित अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
More Stories
अम्बानी ने किए बद्री, केदार के दर्शन
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया
अफगानिस्तान में भूकंप में 800 लोगों की मौत