April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम पद से दिया इस्तीफा, आज ही नए मुख्यमंत्री ले सकते हैं शपथ

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम पद से दिया इस्तीफा, आज ही नए मुख्यमंत्री ले सकते हैं शपथ

चंडीगढ। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पूरी कैबिनेट के भी राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि आज ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और राज्य में अब नई कैबिनेट का गठन होगा। जिसके बाद आज दोपहर 1:00 बजे तक नए सीएम शपथ ग्रहण करेंगे। जेजेपी-बीजेपी गठबंधन टूटने की खबरों के बीच ये सियासी हलचल मची है।
दुष्यंत चौटाला की कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने आज अपनी पार्टी के विधायकों को दिल्ली अपने निवास पर बुलाया है।