April 17, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को दोबारा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर @CMShehbaz को बधाई।’

एक दिन पहले संसदीय सत्र में चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की जगह अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक इसी पद पर रहे। एक बार फिर अविश्वास मत के बाद उन्होंने खान को बाहर कर दिया। शहबाज तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

उनकी नियुक्ति विवादास्पद है क्योंकि पिछले महीने संसदीय चुनावों में उनके विरोधियों ने दावा किया था कि उनके पक्ष में धांधली हुई थी। शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी, पीएमएल-एन ने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतीं, लेकिन बहुमत हासिल करने के लिए दूसरों के साथ गठबंधन कर लिया, जिससे दूसरे प्रधानमंत्री पद के लिए उनका रास्ता साफ हो गया।