उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ 25 अप्रैल को सुबह ठीक 6:20 खोल दिए गए। मंदिर का मुख्य द्वार खोलते हुए केदारनाथ की रावल भीमाशंकर लिंग एवं मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर अंदर के प्रवेश किया।
यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश के कई राज्यों से पहुंचे तीर्थ यात्री भी मौजूद थे। मालूम हो कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए गए थे। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। आचार्य वेदपाठियों के ध्वनि मंत्रों के बीच कपाट खुलने की प्रक्रिया संपन्न की गई।
इससे पहले केदारनाथ रावल ने मंदिर के द्वार से समस्त तीर्थयात्रियों एवं भक्तों को केदारनाथ धाम के महत्व, परंपरा और 6 महीने केदारनाथ धाम की पूजा अर्चना के महत्व की जानकारी संबोधन के माध्यम से दी। कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए।
कपाट खुलने के अवसर पर आसमान में थे। धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। कपाट खुलने के मौके पर करीब 10 हजार तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम खराब है। बारिश और बर्फबारी के बीच भी प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए पैदल मार्ग पर रास्ता बनाया है।
Leave a Reply