देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आज देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर लगभग 51,000 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित सर्वे ऑफ़ इंडिया के ऑडिटोरियम में रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती शशि शालिनी कुजूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर उत्तराखण्ड डाक विभाग में नियुक्त 59 डाक सहायकों एवं डाक सेवकों के अतिरिक्त रेलवे के 14, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 81, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 19, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के 41 एवं आईआईएम सिरमौर के 01 सहित 215 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने सभी चयनित युवाओं को उनकी नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया