पिथौरागढ़। जिले में हुए एक वाहन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले में मुवानी से बकटा जा रही एक मैक्सी टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर सोनी पुल के पास लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य कई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्व पुलिस बचाव दल और प्रशासन की टीम ने मौके पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य किया और घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया गाड़ी के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है, पिथौरागढ़ की SSP रेखा यादव ने बताया, गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है और मृत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की

More Stories
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार
कब्ज से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, इसबगोल से सुधरेगा पाचन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये