उत्त्तरकाशी। विकासखंड नौगांव के रुद्रेश्वर महाराज का डांडा देवराना मेला पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न हो गया। मेले में स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल भी तांदी नृत्य करते नजर आए। मेले में उमड़े 65 गांव से उमड़े श्रद्धालुओं ने रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर सुख-समृद्धि को मनौतियां मांगी। मेले में नौगांव, पुरोला, जौनसार, जौनपुर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। नौगांव विकासखंड के 65 गांवों के सामूहिक सहयोग से रुद्रेश्वर महाराज का देवराना मेला हर वर्ष मनाया जाता है। आषाढ़ मास में मनाया जाने वाला पौराणिक देवराना मेला शुक्रवार को पारंपरिक रीति-रिवारों के साथ मनाया गया। आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज कल देवलसारी से नौगांव, धारी, नैणी, पिसांऊ गांव होकर रात्रि विश्राम के लिए किम्मी गांव पहुंचे। शुक्रवार सुबह किम्मी गांव से रस्टाड़ी गांव के बाद कंडाऊ गांव में देवता के पुजारी पंडित राम प्रसाद सेमवाल ने देवता की पूजा की। उसके बाद देवता जयकारों के बीच देवराना पहुंचे।

More Stories
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत
क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार