देहरादून। मौसम विभाग के भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले में 10 जुलाई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण के उपायों के तहत लिया है। निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पूर्वानुमान में देहरादून के लिए चेतावनी जारी करते हुए जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थलों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

More Stories
वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रद्धालु प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया