December 21, 2025

रोजाना चलेगा वृहद सफाई अभियान

नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत 15 वार्डों में आगामी सोमवार से एक पखवाड़ा तक रोजाना वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में चलाए जाने वाले इस अभियान की मॉनिटरिंग उपजिलाधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम करेगी।इस टीम में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
जिलाधिकारी वंदना ने मानसून में नगर के तल्लीताल व मल्लीताल इलाके में जलभराव व नालों से झील में कचरा आने की समस्या मामले में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यह टीम अतिक्रमण को चिन्हित करेगी और मौके पर ही मलबा या गाद से चोक हुई नालियों को भी खोला जाएगा।इस हेतु अभियान का वार्ड वार कलेंडर तैयार करने के अलावा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घरों की छतों का पानी सीधे सीवर लाइन में जोड़ा गया है ऐसे आवासीय भवन मालिकों व होटल संचालकों के भी चालान किए जाएंगे।