December 25, 2025

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : धामी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : धामी

देहरादून। चार धाम यात्रा पर लगाया गया 24 घंटे का प्रतिबंध हटा लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उसी को देखते हुए हम यात्रा का संचालन कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नौ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारियों के साथ ही आपदा प्रबंधन में लगे सभी विभाग र्लट मोड में काम कर रहे हैं।