हल्द्वानी। भारी मूसलधार बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर उफनाती नहर में बह गई। हादसे में चार दिन के एक नवजात समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकी तीन अन्य घायल हो गए। उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर के निवासी कार संख्या UK06 AX 8728 से सुशीला तिवारी अस्पताल से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी और पलट गई और बह गई। कुछ मीटर बहने के बाद कार पुलिया में फंस गई और उफनती नहर का पानी कार में घुस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया और अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक चार दिन के बच्चे समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकी तीन का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद सभी लोग नवजात को घर ले जा रहे थे। मृतकों की पहचान नीतू (34 ), कमला देवी (51 ), राकेश (32 ) और चार दिन के एक नवजात के रूप में हुई है।

More Stories
महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग
‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि