रुद्रप्रयाग। मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जल संस्थान, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, डीडीआरएफ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को आपस में बेहतर तालमेल रखने को कहा, जिससे किसी भी विकट से विकट स्थिति से निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित संस्थाओं को यात्रा मार्गों पर भूस्खलन वाले चिह्नित स्थानों पर मशीनें तैनात करने को कहा। साथ ही बरसात के मौसम में भूस्खलन व भूधंसाव से मार्ग बाधित होने की स्थिति आपसी समन्वय से सड़कों को दरुस्त करने और वैकल्किप मार्गाें से यातायात बहाल करने को कहा। उन्होंने ऐसे निजी संस्थानों जिनके पास मशीन व अन्य उपकरण हैं, से संपर्क करने को कहा, जिससे आवश्यकता पर उनका सहयोग लिया जा सके। जिलाधिकारी ने बरसात में हाईवे पर बंद होने के दौरान केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए भोजन के पैकेट, पेयजल आदि व्यवस्थायें सुचारू रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी तहसील, चौकी और ब्लॉक मुख्यालय से जुड़े तहसीलदार, एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को संवेदनशील क्षेत्रों के सभी मोटर मार्गाें और पैदल रास्तों की जानकारी एकत्रित करने को हा। साथ ही स्कूल भवनों को चिह्नित करने के निर्देश दिये, जिससे आपदा की स्थिति में लोगों को ठहराया जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के साथ ही वन और राजस्व विभाग को यात्रा मार्ग और वैकल्पिक मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों के कटान पर भी जोर दिया। उन्होंने जिले में सभी हेलिपैड को चालू हालत में रखने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने यात्रा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सेटेलाइट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग सहित अन्य संभावित स्थानों, जहां पर पत्थर गिरने का खतरा है, वहां चेतावनी संकेतक और साइन बोर्ड लगाने, रात्रि के लिए रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम के फोन नंबर आमजन तक पहुंचाने और दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीफोन कनेक्टिविटी और मोबाइल टावर की स्थिति की जानकारी प्रापत करने को कहा। डीएम ने बरसात में बिजली और पानी की सुचारू बहाली के निर्देश भी दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, एडीएम श्याम सिंह राणा, डीडीओ अनीता पंवार, एसडीएम अनिल शुक्ला, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, याक्षी अरोडा, सीएमओ डा. राम प्रकाश, सीईओ प्रबेंद्र बिष्ट, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, डीएसओ केएस कोहली, बीडीओ अनुष्का, तहसीलदार प्रदीप नेगी मौजूद थे।
सभी विभागों के अधिकारी तालमेल बनाकर कार्य करें

More Stories
महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग
‘वीर बाल दिवस’ पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि