उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुई भूस्खलन की घटना का आज स्थलीय दौरा किया। दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा राहत बचाव में लगी एजेंसियों को हर संभव इंतजाम करने और जरूरी कार्यबल के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूस्खलन से हुए नुकसान का मुआयना किया तथा घायल और मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा इस दौरान भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भूस्खलन में प्रभावित हुए परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की और से हर जरूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने कहा, “प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों की सुरक्षा और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है। राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना से बचाव के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिये।” जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली । इस दौरान आपदा प्रबंधन दल और पुलिस द्वारा मलबा हटाने, मार्ग खोलने और प्रभावितों की खोजबीन करने संबंधित जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम के पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और आपदा की दृष्टि से खतरे वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर भविष्य में किसी प्रकार की आपदा से बचाव के उपाय किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि “सुगम, सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा उनकी प्राथमिकता है। प्रशासन यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह सजग है तथा सुरक्षा के सभी इंतेज़ाम सुनिश्चित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने इस दौरान बिजली,पानी, स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं सुचारू रखने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यात्रा पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सुलभ तथा जिला पंचायत के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुवे तत्काल सफाई व्यवस्था को सुधारने तथा यात्रा मार्ग पर स्थित सभी दुकानों के कूड़ेदान रखवाने तथा उसे कूड़ा निस्तारण प्लांट तक पहुंचने के भी निर्देश दिये।

More Stories
विजय सालगांवकर लौटेगा फिर पर्दे पर, ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट तय
कोर्ट पेशी के दौरान फायरिंग में घायल कुख्यात विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत
नए साल पर बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार