December 17, 2025

मतदाता सूची हिंदी में तैयार करें : चुनाव आयुक्त

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। वर्चुअल बैठक लेते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची हिंदी में स्पष्ट रूप से तैयार करें। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों के नाम फिर से जांचने को कहा गया है। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा गया कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे में कोई जुलूस और जनसभा नहीं करने दिया जाए। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जहां से अभी तक आरओ और एआरओ की डिटेल नहीं भेजी गई है। उन्हें रविवार शाम तक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सभी आरओ को चुनाव खर्चें का रजिस्टर तैयार करने और समय से धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस को भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप पुलिस फोर्स व्यवस्था करने, रूट चार्ट बनाने, ट्रेफिक प्लान बनाने,बरसात के चलते चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रखने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस और संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान समन्वय बनाकर सक्रिय रहने को कहा गया हे। डीएम को नोडल और प्रभारी अधिकारियों की तैनाती करने, जिला प्लान बनाने, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने, बैलेट पेपर को बारिश से बचाने के लिए बैलेट बॉक्स को वाटर प्रुफ बनाने की व्यवस्था करने और पंचायती राज अधिनियम का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। वर्चुअल बैठक में डीएम नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ अरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, पीडी पुष्पेंद्र चौहान आदि मौजूद थे