देहरादून। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि देवी-देवताओं या धार्मिक अवधारणाओं से जुड़े नामों वाले किसी भी शराब ब्राण्ड को अनुमति नहीं दी जाएगी। विभाग ने ‘‘त्रिकाल‘‘ या उससे मिलते-जुलते नामों वाली किसी भी शराब के निर्माण और बिक्री की अनुमति को नकारते हुए भविष्य में भी ऐसी किसी स्वीकृति से इनकार किया है। विभाग ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी सूचनाओं को बदनाम करने की साजिश बताया और कहा कि इसके खिलाफ साइबर अपराध के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
उत्तराखण्ड आबकारी विभाग ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और ऐसी खबरों की सूचना तुरंत विभाग या प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

More Stories
जन स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
23 दिसंबर से किया जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ