May 24, 2025

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां तेज

देहरादून। 25 मई से शुरू हो रही हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। यात्रा के लिए कल ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब रवाना हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के साथ ही गोविंदघाट और घांघरिया के गुरुद्वारे को फूलों से सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं लोनिवि की ओर से घांघरिया से ऊपर पैदल रास्ते पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगाई जा रही है। वहीं यात्रा के लिए अब तक 61 हजार 8 सौ 22 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।