May 24, 2025

एक लाख 11 हजार पौधे रोपणे का लक्ष्य

देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि 10 दिसंबर तक प्रदेश भर में सहकारिता मेले आयोजित किए जाएंगे। मेलों में सहकारिता गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों के स्टॉल भी लगाने के साथ ही पौधरोपण किया जाएगा। देहरादून में सहकारिता विभाग की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित होने वाले सहकारिता मेलों के शुभारंभ के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को निमंत्रण दिया गया है। डाक्टर रावत ने कहा कि मेलों में स्थानीय सांसद, राज्यसभा सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी 670 समितियों में एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत आगामी 10 दिसंबर तक 1 लाख 11 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।