अल्मोड़ा। प्रभारी मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई जिला योजना की बैठक में वर्ष 2025_26 के लिए ₹74.75 करोड़ का जिला योजना परिव्यय स्वीकृत किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने को कहा । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क विकास को लेकर मंत्री ने गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को दो सप्ताह में सभी विधायकों से योजनाएं लेकर उन पर प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों को गति देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिन के भीतर विधायकों से योजनाएं मांग कर उस पर प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों में सम्मिलित करे, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। डॉक्टर रावत ने कहा कि इस बार जिला योजना में कुछ नए कार्य शामिल किए गए हैं जिनमें जनपद के प्रत्येक विकास खंड में क्लस्टर आधारित स्कूलों की स्थापना,जल जीवन मिशन, तथा पर्यटन विकास कार्य सम्मिलित हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PMGSY _4 के तहत अल्मोड़ा जनपद के लिए 150 (डेढ़ सौ)सड़कों को स्वीकृति दी गई है, और पूरे प्रदेश में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर त मंद लोगों को दिया जा रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं योजनाओं की मॉनिटरियरिंग कर रहे हैं जो उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने अल्मोड़ा जनपद में पर्यटन,शिक्षा स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, सहकारिता, और स्वयं सहायता समूहों की प्रगति के बारे में बताया, और विभागवार अधिकारियों ने विकास कार्यों की आख्या प्रस्तुत की।इस बैठक में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट सहित सांसद प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
More Stories
2009 के बाद पहली बार निर्धारित समय से पहले दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी
पदक विजेताओं को नगद इनाम के लिए पैसा जारी, खेल मंत्री रेखा आर्या ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
स्वच्छता पखवाड़ा 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने शुरू की जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला