गोपेश्वर। चमोली जिले में सोमवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश से उफान पर आए मंगरीगाड गदेरे की चपेट में आकर आसपास खड़े चार छोटे वाहन मलबे में दब गए।पीपलकोटी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से गदेरे में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया, जो बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया। इससे करीब पंद्रह मिनट तक यहां यात्रा वाहनों की आवाजाही थमी रही। मलबे में पेयजल लाइनें दबने से अजय नगर की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर पंचायत के एक वाहन के साथ ही चार स्थानीय वाहन मलबे में दब गए हैं। गदेरे के पास राकेश खनेड़ा की दुकान के बाहर भी मलबा जमा हो गया है।
More Stories
सर्वे, फ्लाइओवर निर्माण, पुर्नवास, मुआवजा वितरण में जिला प्रशासन रहेगा फ्रन्टलाईन परः डीएम
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सामने रखा राज्य का पक्ष
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन