May 20, 2025

भारी बारिश से उफ़ान पर आया गदेरा

गोपेश्वर। चमोली जिले में सोमवार  दोपहर बाद हुई भारी बारिश से उफान पर आए मंगरीगाड गदेरे की चपेट में आकर आसपास खड़े चार छोटे वाहन मलबे में दब गए।पीपलकोटी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से गदेरे में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया, जो बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया। इससे करीब पंद्रह मिनट तक यहां यात्रा वाहनों की आवाजाही थमी रही। मलबे में पेयजल लाइनें दबने से अजय नगर की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर पंचायत के एक वाहन के साथ ही चार स्थानीय वाहन मलबे में दब गए हैं। गदेरे के पास राकेश खनेड़ा की दुकान के बाहर भी मलबा जमा हो गया है।

AdAd