देहरादून। 25 मई से शुरू हो रहे हेमकुंड यात्रा के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है। इसके लिए श्रद्धालु आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर दोपहर 12 बजे से यात्री टिकट बुक कर सकेंगे। यह बुकिंग 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए उपलब्ध होगी। हेली सेवा की शुरुआत गोविंदघाट से घांघरिया तक की जाएगी। सेवा का संचालन उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यू-काडा) के अंतर्गत होगा। यू-काडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने जानकारी दी कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है। केवल IRCTC की अधिकृत वेबसाइट पर ही हेली सेवा की बुकिंग की जा सकेगी। गोविंदघाट से घांघरिया तक हेलीकॉप्टर सेवा का प्रति यात्री आने-जाने का किराया ₹10,080 निर्धारित किया गया है।
हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग आज से

More Stories
सर्वे, फ्लाइओवर निर्माण, पुर्नवास, मुआवजा वितरण में जिला प्रशासन रहेगा फ्रन्टलाईन परः डीएम
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सामने रखा राज्य का पक्ष
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन