May 20, 2025

गोली लगने से युवक की मौत

देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहूंवाला माफी इलाके में रविवार रात एक पार्टी के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर निवासी गांधी ग्राम, निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा के रूप में हुई है। आरोप है कि पार्टी में मौजूद एक युवक ने लापरवाही से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से छेड़छाड़ की, जिसके चलते अचानक गोली चल गई और सागर को जा लगी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना मेहूंवाला माफी निवासी अमन पुत्र किशन लाल के घर पर हुई। रविवार रात अमन अपने घर की छत पर अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल टेबल पर रखी और मैगजीन निकाल दी थी। इसके बाद वह पिस्टल को हाथ में लेकर छेड़छाड़ करने लगा। तभी अचानक पिस्टल से गोली चल गई, जो सागर को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद युवक सागर को लेकर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सीबीएस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अमन की पिस्टल लाइसेंसी थी, पुलिस के अनुसार गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर कर चलाई गई, इसे लेकर जांच चल रही है। आरोपित शस्त्र धारक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।