नई टिहरी । टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के केमवाल गांव में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों के साथ गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों अपने खेतों में नगदी फसल जिसमें कम पानी की फसलें जैसे हल्दी, अरबी, अदरक आदि की फसलों के उत्पादन का सुझाव दिया। कहा कि यह ऐसी फसलें हैं, जिन्हें जंगली जानवर कम नुकसान पहुंचते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बैठकर तय करें कि गांव में अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाली फसल को खेतों में लगाना हैं उन्होंने कहा कि उद्यान और कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को गांव भेजा जाएगा जो ग्रामीण किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर डीएम ने केमवाल गांव के आंगनवाडी केंद्र और पंचायत घर का निरीक्षण किया। गांव के नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन में आंगनवाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव के पंचायत घर में कंप्यूटर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी सुविधा उपलब्ध करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने के अधिकारियों को निर्देश दिए। हकेमवाल गांव की प्रधान राखी राणा ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद उनके गांव में पहली बार जिलाधिकारी पहुंचे है। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने किसानों को नगदी फसलों के उगाने के लिए प्रेरित किया है । उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठक कर किसानों को जिलाधिकारी के सुझाव के बारे में अवगत करते हुए नगदी फसलों के उत्पादन के लिए काम किया जाएगा।

More Stories
‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखण्ड के टीजर और पोस्टर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री ने पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग