उत्तरकाशी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्रामीण वेग वृद्धि परियोजना की ओर से यमुनोत्री यात्रा रूट के विभिन्न स्थानों पर आउटलेट खोले गए हैं, जिनमें स्थानीय उत्पाद के साथ पहाड़ी व्यंजन भी मिल रहे हैं। वहीं ग्रामोत्थान परियोजना के तहत मोरी के पावली गांव की अनीता देवी ने ब्याजमुक्त ऋण लेकर दुकान खोली। यमुनोत्री यात्रा रूट पर स्थानीय महिलाओं के स्वरोजगार के लिए बड़कोट दोबाटा में वैभव ग्राम संगठन की ओर से लोकल उत्पाद के साथ-साथ बुरांस, माल्टा, पुदीना का जूस, आचार, जेम, चटनी आदि भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं राजराजेश्वरी ग्राम संगठन सुनाल्डी की ओर से यात्रियों को गढ़भोज में मंडुवे की रोटी, लाल चावल, झंगोरे की खीर, तिल की चटनी, लेंगडा की सब्जी यात्रियों को परोसी जा रही है। दोनों आउटलेट का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल ने किया। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक रमेश चंद्र, बीडीओ प्रकाश पंवार, विपिन रमोला जी, प्रवेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर 24 में ग्रामोत्थान परियोजना के तहत मोरी ब्लॉक के पावली गांव की अनीता देवी को दो वर्षों के लिए 75 हजार का ब्याजमुक्त ऋण दिया गया।
More Stories
सर्वे, फ्लाइओवर निर्माण, पुर्नवास, मुआवजा वितरण में जिला प्रशासन रहेगा फ्रन्टलाईन परः डीएम
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सामने रखा राज्य का पक्ष
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन