May 20, 2025

भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा

भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा

देहरादून। देहरादून में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है। कामयाबी के जश्न के मौके पर आज भाजपा ने देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई लोग शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले तिरंगा यात्रा देहरादून समेत राज्य के सभी प्रमुख केंद्रों, जिला व विधानसभा क्षेत्रा, शहरों व कस्बों से लेकर गांवों तक में निकाली गई। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। श्री धामी ने कहा कि सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। अब पाकिस्तान को समझ आ गया है की भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है।