देहरादून। रूद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आगामी 21 मई को कर्क लग्नानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इससे पूर्व भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर की उत्सव डोली 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के मंदर गर्भगृह से बाहर आकर श्री ओंकारेश्वर मंदिर स्थित सभामंडप में अवस्थान करेगी। 19 मई को उत्सव डोली ऊखीमठ से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए रांसी स्थित श्री राकेश्वरी देवी मंदिर पहुंचेगी। 20 मई को राकेश्वरी मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गौंडार पहुंचेगी। 21 मई को श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ग्राम गौंडार से प्रस्थान करेगी और मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

More Stories
‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखण्ड के टीजर और पोस्टर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री ने पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग