देहरादून। रूद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आगामी 21 मई को कर्क लग्नानुसार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इससे पूर्व भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर की उत्सव डोली 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के मंदर गर्भगृह से बाहर आकर श्री ओंकारेश्वर मंदिर स्थित सभामंडप में अवस्थान करेगी। 19 मई को उत्सव डोली ऊखीमठ से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए रांसी स्थित श्री राकेश्वरी देवी मंदिर पहुंचेगी। 20 मई को राकेश्वरी मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गौंडार पहुंचेगी। 21 मई को श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ग्राम गौंडार से प्रस्थान करेगी और मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
More Stories
सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा।
सर्वे, फ्लाइओवर निर्माण, पुर्नवास, मुआवजा वितरण में जिला प्रशासन रहेगा फ्रन्टलाईन परः डीएम
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सामने रखा राज्य का पक्ष