देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्रालयउ के निर्देश पर उत्तराखण्ड सहित सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिलP आयोजित की जा रही है। देहरादून जिले में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर डीएम, एसएसपी ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की। संभावित बाहरी खतरों और आपदाओं में विभागीय तैयारियों को परखने, चुनौतियों से निपटने एवं जनमानस को आपदा से बचाव के दृष्टिगत समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती रही है। यह मॉक ड्रिल हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है। डीएम सविन बसंल और एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सेना, अर्द्धसैनिक बल, सिविल डिफेंस के वार्डन, वॉलिंटिसर्य एवं आईआरस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और मॉक ड्रिल के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के सुदृढीकरण के लिए कल शाम चार बजे देहरादून जिले के अंतर्गत धारा पुलिस चौकी, ब्लाईंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लेक्ट्रेट, आईएसबीटी और आराघर पुलिस चौकी पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन/हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जायेगा। इन स्थानों पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी जायेगी। साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है। इस बैठक में कहा गया कि हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने और बचाव के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। इसके माध्यम से सिविल डिफेंस सहित आईआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा या बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किये जाने हैं, के संबंध में जनमानस को जागरूक करना है। इसके साथ ही डीएम और एसएसपी ने जनपद देहरादून के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान वे अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक गतिविधियां न करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है, तो निकटवर्ती थाना/पुलिस चौकी से संपर्क करें।
सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल कल

More Stories
दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था से श्रद्धालु हुए संतुष्ट
मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ
स्कूल में पढ़ाई जाएगी श्रीमद भगवत गीता