नई टिहरी। चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व जल संस्थान ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। टिहरी जिले के चारधाम यात्राधाम मार्ग पर लगे हैंडपंपों को दुरुस्त कर दिया है। साथ ही यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर वाटर एटीएम लगाये हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज ने बताया टिहरी जिले के अन्तर्गत आने वाले चारधाम यात्रा मार्ग पर 5 सौ 3 हैंडपंप हैं। इनमें से कुछ हैंडपंप खराब थे, जिन्हे ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नई टिहरी, खाड़ी, शिवपुरी, व्यासी, कौडियाला आदि स्थानो पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए 10 वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं।
More Stories
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
आदि कैलाश यात्रियों को चेकपोस्ट पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
हाईटेक रजिस्ट्रेशन सेंटर शुरू