April 26, 2025

प्रदेश के सभी स्कूलों में महीने के अंतिम शनिवार को मनाया जाएगा।‘बस्ता रहित दिवस

प्रदेश के सभी स्कूलों में महीने के अंतिम शनिवार को मनाया जाएगा।‘बस्ता रहित दिवस

देहरादून। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अब हर महीने के अंतिम शनिवार को ‘बस्ता रहित दिवस’ मनाया जाएगा। इस नई पहल की शुरुआत इसी शनिवार से की जा रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य बच्चों को केवल किताबों तक सीमित न रखते हुए उन्हें खेल, व्यावसायिक शिक्षा, कृषि, चित्रकला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी दक्ष बनाना है। उन्होंने कहा, “हर महीने एक दिन बच्चों को बिना बस्ते के स्कूल बुलाया जाएगा ताकि उन्हें व्यावहारिक और रचनात्मक अनुभवों से जोड़ा जा सके।”
डॉ. रावत ने यह भी जानकारी दी कि अब स्कूल बैग का वजन नियंत्रित किया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में बस्ते का वजन अब अधिकतम डेढ़ से पांच किलोग्राम के बीच रहेगा। हालांकि, आई.सी.एस.ई बोर्ड के स्कूलों को इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने के लिए दो महीने की छूट दी गई है। जुलाई से यह बोर्ड भी कम वजन वाले बैग और बस्ता रहित दिवस की व्यवस्था का पालन करेगा।
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह योजना पूरी सख्ती से लागू की जाएगी। ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे।