April 26, 2025

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल शुरू

नई टिहरी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल शुरू। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से उक्त दोनों घटनाओं पर स्थिति बनाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं। इस मौके पर जिला आईआरएस टीम मौजूद।
जिला आईआरएस टीम में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसई लोनिवि मनोज बिष्ट, डीएसओ मनोज डोभाल, डीडीएमओ बृजेश गुप्ता, डीआईओ एनआईसी कुसुम, ईई विद्युत, लोनिवि, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई सहित वन विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हैं।